M340i-xDrive

    Loading

    नई दिल्ली: जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने बुधवार को अपनी बहुप्रतीक्षित कार एम340आई एक्सड्राइव (M340i xDrive) को भारत में को पेश कर दिया है। कंपनी ने यह भी कहा कि इसकी बुकिंग (Booking) शुक्रवार से शुरू जो जाएगी। जिसकी कीमत 62.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 

    कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसे चेन्नई संयंत्र में निर्मित किया गया है। इसका एम इंजन भी भारत में बनाया जाने वाला है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रांत पावा ने कहा, ‘‘हम पहली बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव को पेश कर उत्साहित हैं, जो भारत में स्थानीय स्तर पर निर्मित होने वाली सबसे तेज कार है।” 

    यह एक ऑल व्हील ड्राइव है और इसका एम सपोर्ट फीचर जबरदस्त ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगा। इसके आकर्षक स्पोर्टी लुक को और शानदार बनाने के लिए इसी ग्राहक अनुकूल यानी इसमें ग्राहक की पसंद के हिसाब से कार को कस्टमाइज कराने का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।