meridean
Pic: Twitter

    Loading

    नयी दिल्ली, जीप इंडिया (Jeep India) ने मंगलवार को अपनी आगामी एसयूवी मेरिडियन (SUV Meridean) के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की। इसका उत्पादन कंपनी के रंजनगांव, महाराष्ट्र स्थित संयंत्र में शुरू हो गया है। जीप इंडिया ऑटोमोटिव समूह स्टेलैंटिस का एक हिस्सा है। कंपनी ने बताया कि ग्राहक मेरिडियन को जीप इंडिया डीलरशिप नेटवर्क पर या कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से 50,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ बुक कर सकते हैं।

    वाहन की आपूर्ति जून में शुरू होगी। जीप इंडिया ने कहा कि उसने टाटा मोटर्स के साथ स्थापित संयुक्त उद्यम के विनिर्माण संयंत्र में मेरिडियन का उत्पादन शुरू कर दिया है। मेरिडियन में तीन पंक्तियों में सात सीट हैं और इस एसयूवी में 2-लीटर टर्बो डीजल इंजन है। इसमें छह-स्पीड मैनुअल और नौ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के विकल्प हैं।

    स्टेलैंटिस इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक रोलैंड बूचारा ने कहा कि मेरिडियन 2021 के बाद जीप द्वारा भारत में निर्मित तीसरा नया मॉडल है। उन्होंने कहा कि इसे ग्राहकों की जरूरतों तथा भारतीय सड़क की स्थिति को देखते हुए तैयार किया गया है।