File Photo
File Photo

Loading

दिल्ली: भारतीय वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा थार एसयूवी कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है। लेकिन, अप्रैल के महीने में कंपनी इस कार पर भारी डिस्काउंट दे रही है। थार 4X4 के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की खरीद पर ग्राहक 40,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रहे हैं। यह एसयूवी दो ट्रिम्स एएक्स (ओ) और एलएक्स में उपलब्ध है।

तीन पावरट्रेन ऑप्शन 

यह तीन पावरट्रेन ऑप्शन देती है। जिसमें 6 स्पीड मैनुअल के साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन और रियर व्हील ड्राइव, मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ RWD, 4 व्हील ड्राइव सिस्टम और मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 2.2 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है। इसके 1.5 लीटर डीजल और 2.2 लीटर डीजल इंजन क्रमश: 300Nm/118bhp और 300Nm/130bhp का आउटपुट देते हैं। जबकि पेट्रोल इंजन 300Nm/152bhp का आउटपुट जेनरेट करता है। थार 4X4 में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल है। जो लो ट्रैक्शन वाली सड़कों पर कार को मजबूत ग्रिप देती है।

नया वर्जन जल्द आ रहा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही इस कार का नया एंट्री-लेवल 4X4 वेरिएंट पेश करेगी. जिसे AX(O) ट्रिम के नीचे रखा जाना है। यह या तो 2.0L पेट्रोल या 2.2L डीजल इंजन प्राप्त कर सकता है। हालांकि, इसमें AX(O) ट्रिम के मुकाबले कम फीचर्स मिलेंगे।