HYUNDAI
Pic: HYUNDAI India

    Loading

    नयी दिल्ली. वाहन विनिर्माता हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) इस साल भारतीय बाजार में अपना लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) आईओएनआईक्यू-5 पेश करेगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। त्योहारी सीजन के दौरान साल की दूसरी छमाही में पेश होने वाला यह मॉडल देश में कंपनी की ईवी विस्तार योजनाओं का प्रतीक होगा।

    हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने एक बयान में कहा, “कंपनी एक प्रगतिशील और टिकाऊ भविष्य के लिए अपने व्यवसायों तथा उत्पाद श्रृंखला में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है।”

    उन्होंने कहा कि कंपनी देश में अपनी बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) श्रृंखला के विस्तार के लिए 2028 तक छह मॉडल पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। हुंदै ने पिछले साल दिसंबर में 2028 तक भारत में लगभग छह इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये की निवेश योजना का ऐलान किया था।