KIA
Pic: @EvBazaar

    Loading

    नयी दिल्ली.  वाहन विनिर्माता किआ इंडिया (Kia India) की भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicles) क्षेत्र में कदम रखने की योजना है और इसी क्रम में वह इस वर्ष के अंत तक प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर ‘ईवी6′ (Kia EV-6) बाजार में उतारेगी। अभी किआ इंडिया सेल्टॉस और सोनेट जैसे मॉडल की बिक्री करती है। उसके इलेक्ट्रिक मॉडल की बुकिंग 26 मई से शुरू होगी।

    कंपनी ईवी6 की देश में अभी केवल 100 इकाइयों की ही बिक्री करेगी। किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा, ‘‘हम भारत में नए स्तर का किआ अनुभव देंगे जिसकी शुरुआत ईवी6 के साथ की जाएगी।” उन्होंने बताया कि ईवी6 किआ की सबसे अत्याधुनिक गाड़ी है और 2022 में इसकी सीमित संख्या में बिक्री की जाएगी। पार्क ने कहा, ‘‘ईवी6 के लिए बुकिंग 26 मई से शुरू होगी। इसे भारत में जल्द ही उतारा जाएगा।” 

    ये है धांसू फीचर्स

    अब हम किआ ईवी6 के लुक, फीचर्स और बैटरी रेंज के साथ ही बाकी सारी अहम जानकारियां बताते हैं :  

    • किआ ईवी6 (Kia EV6) के लुक और फीचर्स की बात करें को इसका फ्रंट और रियर लुक काफी प्रीमियम है। 
    • किआ ईवी6 में 19 इंच की अलॉय व्हील्ज, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगा। 
    • यही नहीं इसमें 12.3 इंच का डिजिटल कंसोल, वायरलेस चार्जिंग, रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल के साथ ही अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स भी होंगे। 
    • पावर की बात करें तो इसमें बड़ी बैटरी हो सकती है, जो कि 320 बीएचपी तक की पावर और 604 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। 
    • किआ ईवी6 की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 500 किलोमीटर तक भी हो सकती है। 
    • इस बेहतरीन गाडी कीटॉप स्पीड 185 kmph तक की होगी। 
    • इतना ही नहीं किआ ईवी6 को महज 5.1 सेकेंड में 0-96kmph तक की स्पीड से ड्राइव कर सकेंगे।