Photo - Twitter@marutisuzuki
Photo - Twitter@marutisuzuki

Loading

दिल्ली: भारत सरकार (Indian Govt) 1 अप्रैल से एमिशन नॉर्म्स में बदलाव करेगी इस वजह से, कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी कुछ कारों (Cars) को बंद करने और शेष स्टॉक (Stock) को साफ करने का निर्णय लिया है। इसी वजह से सभी कारों पर बंपर डिस्काउंट (Discount) भी दिया जा रहा है और अब मारुति (Maruti) ने भी अपनी एक कार पर डिस्काउंट का ऐलान किया है। 

सीधे 40,000 रुपये का डिस्काउंट

इस कार का नाम ‘मारुति ऑल्टो 800’ (Maruti Alto 800) है जो इस महीने की 31 तारीख को बंद हो जाएगी। अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो आप इस पर सीधे 40,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस Maruti Alto 800 पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट (Cash Discount) दिया जा रहा है। इसके साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस (Exchange bonus) और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिलेगा। इन तीनों को मिलाकर आपको कुल 40 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। हम आपको बताते हैं कि मारुति ऑल्टो 800 को आप पेट्रोल (Petrol) और सीएनजी (CNG) दोनों वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसमें 796cc का इंजन है और यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

 पांच साल की EMI

 इसकी शुरुआती कीमत 3.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अगर आप इस कार को पांच साल की ईएमआई (EMI) पर खरीदते हैं तो आपको हर महीने 6,613 रुपये चुकाने होंगे। मारुति ऑल्टो 800 एक एंट्री-लेवल हैचबैक कार है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। माइलेज की बात करें तो ऑल्टो 800 के पेट्रोल वेरियंट में 22.05 kmpl तक का माइलेज मिलता है और CNG वेरियंट में 31.59 kmpl तक का माइलेज मिलता है।