PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes Benz India) ने देश में सी-क्लास सेडान का नया संस्करण (New version of C-Class sedan) उतारा है। इसकी शोरूम कीमत 55 लाख से 61 लाख रुपये है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।  

    कंपनी ने नई सी-क्लास को तीन ट्रिम में पेश किया है। इसके पेट्रोल से चलने वाले सी-200 संस्करण की शोरूम कीमत 55 लाख रुपये है, जबकि डीजल से चलने वाली सी-220डी की कीमत 56 लाख रुपये और 330डी संस्करण की शोरूम 61 लाख रुपये है। कंपनी ने कहा कि इसे पांचवीं पीढ़ी की सी-क्लास को बाजार में उतारने से पहले ही 1,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं। 

    देश में किसी भी वाहन के लिए यह अबतक की सबसे अधिक बुकिंग है, जिसके कारण प्रतीक्षा अवधि करीब दो-तीन महीने बढ़ गई है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने कहा, ‘‘हम इन कारों को अपने ग्राहकों तक जल्द से जल्द पहुंचाने का प्रयास करेंगे।” (एजेंसी)