Photo - Renault India
Photo - Renault India

    Loading

    दिल्ली: रेनो (Renault) और निसान (Nissan) की पार्टनरशिप आने वाले सालों में एक से बढ़कर एक कार लॉन्च (New Car launch) करने जा रही है। सबसे खास कार नेक्स्ट जनरेशन Renault Duster (Next Generation) है। लंबे समय के बाद लोगों में Renault Duster के न्यू जेनरेशन मॉडल को लेकर क्रेज है। अब यह SUV शानदार लुक और फीचर्स वाली Hyundai Creta और Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी कॉम्पैक्ट और मिडसाइज़ SUVs के साथ-साथ Kia Seltos को टक्कर देगी। वर्तमान में निसान और रेनॉल्ट की साझेदारी से आने वाली कारों में अगली पीढ़ी के डस्टर और ट्राइबर पर आधारित एक नई 7-सीटर के साथ एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार शामिल है। 

     400 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना

    रेनॉल्ट और निसान ने भारतीय बाजार में विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। अगली पीढ़ी के डस्टर को स्थानीय सीएमएफ-बी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा। नेक्स्ट जनरेशन डस्टर लुक्स और डिजाइन में Dacia Bigster कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी। इसमें एलईडी लाइट्स सेटअप, इंटीग्रेटेड एल्युमिनियम स्टाइल स्किड प्लेट समेत कई खास फीचर्स दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई जेनरेशन वाली Renault Duster पुराने मॉडल के मुकाबले बड़ी और ज्यादा जगह वाली होगी. यह एसयूवी 4.34 मीटर लंबी होगी। 

    इंजन 130बीएचपी की पावर करेगा जेनरेट 

    इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोटी स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक एसी, ईबीडी के साथ एबीएस और कई मानक और सुरक्षा सुविधाओं के साथ एक शानदार इंटीरियर मिलेगा। नई जनरेशन रेनो डस्टर में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो कि 48V हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। यह इंजन 130बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई डस्टर ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ आ सकती है।