Tata Motors
Representative Image

    Loading

    नयी दिल्ली. टाटा मोटर्स (Tata Motors) के वाणिज्यिक वाहन (Commercial Vehicle) एक जुलाई से 1.5 से 2.5 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उत्पादन लागत की आंशिक भरपाई के लिए वह यह कदम उठा रही है। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि लगभग सभी वाणिज्यिक वाहनों के दाम बढ़ेंगे।

    दाम कितना बढ़ेगा यह मॉडल और संस्करण पर निर्भर करेगा। कंपनी ने कहा कि उसने विनिर्माण के विभिन्न चरणों में उत्पादन लागत में बढ़ोतरी का काफी बोझ खुद वहन करने का प्रयास किया है।

    लेकिन उत्पादन की कुल लागत काफी बढ़ी है। ऐसे में अब इसका कुछ बोझ ग्राहकों पर डालना जरूरी हो गया है। अप्रैल में टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों के दाम 1.1 प्रतिशत और वाणिज्यिक वाहनों के दो से ढाई प्रतिशत बढ़ाए थे।