नेचुरल स्टाइलिंग और एलिगेंट ट्रांसफॉर्मेशन पर रहता है फोकस: सुनीता कांबले

    Loading

    फैशन व ब्यूटी फील्ड में शहर की मेकअप आर्टिस्ट सुनीता कांबले एक बड़ा नाम है। ब्‍यूटीशि‍यन की विधा में कोई ऐसा नया ट्रेंड नहीं है, जिसमें वे एक्‍सपर्ट नहीं हैं। बेसिक मेकअप हो या इंटरनेशनल मेकअप, ब्राजीलियन मेकअप ट्रेंड हो या हेयर स्‍टाइलिंग, सुनीता ब्‍यूटी इंडस्‍ट्रीज के नए ट्रेंड के मुताबिक खुद को अपग्रेड रखती हैं। वह एलिगेंस ब्यूटी पार्लर और साज मेकअप स्टूडियो का संचालन 21 वर्षों से बतौर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कर रही हैं।

    सीजन के मुताबिक हो, किसी खास ओकेजन के लिए हो या फि‍र स्‍क‍िन के मुताबि‍क हो, वे हर तरह के मेकअप प्‍लान करने में एक्‍सपर्ट हैं। उन्‍होंने अनुराग मंत्रा, जावेद हबीब जैसे कई बड़े और फेमस स्टाइलिस्ट्स व एक्सपर्ट से ट्रेनिंग ली है तो दूसरी तरफ इंटरनेशनल मेकअप खास तरह के ब्राजीलियन मेकअप ट्रेंड का भी प्रशि‍क्षण ब्राजीलियन मेकअप आर्टिस्ट लिविया डेनिस, कैनेडी हॉपमैन और एलेक्जेंड्रिया से लिया है। मेकअप की दुनिया में उनके पारंगत होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे कई ब्‍यूटी शोज और कॉम्‍पिटिशन को जज कर चुकी हैं।

    कई शहरों में ब्‍यूटी वर्कशॉप, सेमिनार्स और क्‍लासेस ले चुकी हैं। तमाम सेलिब्रिटीज जैसे सोनाली कुलकर्णी, सारा खान, नैना सिंह, श्रुति शर्मा, मुग्‍धा गोडसे जैसी कई पर्सनॉलिटी का मेकअप कर चुकी हैं। देशभर में कई सम्‍मान से नवाजी जा चुकी सुनीता कांबले की खुद की एकेडमी में नागपुर समेत कई शहरों के लोग ब्‍यूटी और मेकअप ट्रेनिंग लेकर अपना प्रोफेशनल करिअर बनाकर स्‍थापित हो चुके हैं। उनसे सीखे कई लोग अच्‍छे मुकाम पर काम कर रहे हैं।

    सुनीता अपने क्लाइंट्स को एक शानदार मेकओवर देने और उनकी शादी के दिन को एक सपने की तरह बनाने में विश्वास करती हैं। उनका कहना है, मेरी स्टाइलिंग नेचुरल और एलिगेंट ट्रांसफॉर्मेशन पर फोकस करती है। मैं दुल्हन के नेचुरल फीचर्स को उभारकर उनकी खूबसूरती को बढ़ाना पसंद करती हूं, जिससे उन्हें इस दिन का एक्सपीरियंस जीवन भर याद रहे। ब्राइडल मेकअप से लेकर नए ट्रेंड के मेकअप तक आइए जानते हैं ब्‍यूटी विशेषज्ञ सुनीता कांबले से वो सबकुछ जो मेकअप के बारे में आप जानना चाहते हैं।

    मेकअप करने से पहले क्या प्रिकॉशन्स लेना चाहिए?

    हर लड़की चाहती है कि शादी वाले दिन सुंदर लगे। हर किसी की नजरें उन पर होती है, इसलिए खूबसूरत लगने के लिए उन्हें पहले ही तैयारी कर लेनी चाहिए। मैं उनसे कहती हूं कि मेकअप करने आने से पहले अच्छे से पूरी नींद लेकर आए, नहीं तो पफी आइज नजर आती हैं। ज्यादा पानी पियो ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे। हाइड्रेटेड स्किन पर मेकअप अच्छी तरह से टिकता है। कुछ हल्की एक्सरसाइज करें, डिटॉक्स वॉटर लें। फ्रूट्स खाएं। कोशिश करें कि स्किन को धूप से बचाएं। स्किन पर अच्छा मॉश्चराइजर यूज करें।

    शादी के हर इवेंट पर मेकअप कैसा होना चाहिए?

    अगर हल्दी का इवेंट है तो मेकअप थोड़ा कलरफुल होना चाहिए। लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा हल्दी से स्किन पीली न हो जाए, इसलिए हल्दी के साथ थोड़ा बेसन, चंदन पाउडर, दूध आदि को मिलाकर पेस्ट बनाना चाहिए। मेहंदी और संगीत के इवेंट में डांस मस्ती होती है तो पसीना आना लाजमी है, इसलिए वॉटरप्रूफ या स्वेटप्रूफ मेकअप करना चाहिए। ब्राइडल मेकअप में एचडी मेकअप इन दिनों ट्रेंड में है। एचडी मेकअप, माइक्रो हाई डेफिनेशन वाला मेकअप होता है जो स्किन पर बहुत जल्दी एब्जॉर्व हो जाता है, जिससे नेचुरल लुक मिलता है। फोटो क्लिक करने पर एचडी मेकअप नजर नहीं आता है।

    आप अपने सिग्नेचर लुक को किस तरह डिस्क्राइब करेंगी?

    मुझे दुल्हन का मेकअप नेचुरल तरीके से करना पसंद है। मेरे स्टाइलिंग का तरीका हमेशा ओवर द टॉप नहीं रहता है और न ही पूरी तरह से न्यूड मेकअप रहता है। स्किन के टोन, टाइप के अनुसार मिनिमल मेकअप चुनती हूं। दुल्हन के अलावा दुल्हन के आसपास यानी मां, बड़ी बहन का मेकअप करना मुझे ज्यादा अच्छा लगता है। मैच्योर स्किन मेकअप उन पर परफेक्ट लगता है। एज के अनुसार अगर मेकअप किया जाए तो आपकी ब्यूटी और ज्यादा एन्हांस होती है।

    घर पर अगर मेकअप कर रहे हैं तो किस तरह के प्रोडक्ट होने चाहिए?

    सबसे पहले तो ये बात जान लेनी चाहिए कि प्रोफेशनल मेकअप प्रोडक्ट और पर्सनल मेकअप प्रोडक्ट अलग-अलग होते हैं, इसलिए इन्हें खरीदते वक्त खास ध्यान देना चाहिए। स्किन टोन और टाइप के अनुसार प्रोडक्ट खरीदें। मैक, स्किन करेक्टर जरूर लें ताकि दाग-धब्बों को छुपाया जा सके। बेस व कलर कॉस्मेटिक्स भी यूज करें।

    कॉलेज गर्ल्स का मेकअप कैसा हो?

    कॉलेज गर्ल्स को ज्यादा मेकअप नहीं करना चाहिए। उनकी स्किन काफी यंग होती है, इसलिए जितना कम मेकअप यूज करें, अच्छा होगा। उन्हें सनस्क्रीन बेस्ड सीसी क्रीम, लिपस्टिक व लाइनर जैसी बेसिक प्रोडक्ट यूज करने चाहिए। ब्रांडेड व अच्छे प्रोडक्ट लेने चाहिए, सस्ते व हल्के प्रोडक्ट नहीं खरीदना चाहिए। इससे स्किन बहुत जल्दी खराब हो जाएगी।

    बेसिक स्किन केयर के लिए क्या करना चाहिए?

    कच्चे दूध या गुलाब जल से स्किन क्लीन करना चाहिए। हर मौसम में मॉश्चराइजर यूज करें। धूप में मेडिकेटेड सनस्क्रीन लगाकर निकलें। नाइटक्रीम लगाकर सोएं।