corona
File Photo

Loading

भंडारा. शुक्रवार को भंडारा जिले में 104 नये कोरोना बाधित मरीज मिले है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7296 हुई है. मरीज ठिक होने का प्रमाण 80.20 प्रश.है. तो वही 149 मरीज ठीक होकर घर लौटे.ठीक हुए मरीजों की संख्या 5852 हुई.

शुक्रवार को भंडारा जिले में कोरोना पॉजिटिव आए में भंडारा तहसील 43, मोहाडी तहसील 13, तुमसर तहसील 17, पवनी तहसील 16, लाखनी तहसील 2, साकोली तहसील 9 व लाखांदूर तहसील के 4 लोगों का समावेश है. अभी तक 5852 मरीज ठीक हो गए है.

जिले में अभी कोरोना बाधितों की संख्या 7296 हुई होकर सक्रीय 1259 मरीज है. शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव 6 मरीजों की मृत्यु हो गयी. अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की  कुल संख्या 185 हो गई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 80.20 प्रश. है. तो जिले का मृत्युदर 02.53 प्रश. इतना है. 

नागरिकों से आह्वान

कोरोना से बचने के लिए मास्क यहीं मुख्य सुरक्षा है, मास्क का हमेशा व सही उपयोग करें, साबुण व पानी से बार-बार कम से कम 20 सेकंद तक हाथ धोने, साबुण व पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर अल्कोहोल युक्त हैंड सैनिटायजर का इस्तेमाल करने का आहृवान स्थानीय प्रशासन ने की है.

…………………………………………….