Corona Logo
File Photo

Loading

भंडारा. पिछले कुछ दिनों में कोरोना की रफ्तार आश्चर्यजनक तरीके से कम होने के पश्चात मंगलवार को कोरोना बाधितों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ. मंगलवार को नए 109 मामलों की पहचान की गई= इसके साथ ही जिले में अब तक 6953 कोरोना मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से 5442 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिले में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 1338 है. राहत भरी खबर यह है कि भंडारा में मरीजों के स्वस्थ होने की दर लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार भंडारा जिले में रिकवरी रेट 78% है.

मंगलवार को पाए गए. नए मरीजों में सर्वाधिक 46 मरीज यह पवनी तहसील के हैं. इसके पश्चात भंडारा तहसील से 34, साकोली तहसील से 4, लाखांदूर तहसील से 5, तुमसर तहसील से 3, मोहाडी तहसील से 4, लाखनी तहसील से 13 का समावेश है.

भंडारा जिले में अब तक 173 की मौत

भंडारा जिले में कोरोना की वजह से अब तक 173 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. मंगलवार को तीन की मौत हुई.