Corona Free
File Photo

Loading

भंडारा (का). कोरोना विषाणु को मात देने के मामले में शनिवार का दिन बहुत अच्छा रहा। शनिवार को भंडारा जिले में 110 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंचे. अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 2258 हो गई है. शनिवर को 172 नए कोरोना पॉजटिव रोगी पंजीकृत किए गए, इश तरह अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3736 हो गई है.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों में भंडारा तहसील के 195, साकोली के 27, लाखांदूर के 07, तुमसर के 16, मोहाडी के 08, पवनी के 01 तथा लाखनी तहसील के 08 व्यक्तियों का समावेश है. अब तक 2258 मरीजों ने कोरोना पर सफलतापूर्वक मात दी है. जिले मे अब कोरोना महामारी के प्रभावित मरीजों की संख्या 3736 हो गई, इनमें से 1398 क्रियाशील रोगी है.

शनिवार को कोरोना के एक मरीज की मौत होने की जानकारी मिली है. भंडारा जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मृतक रोगियों की कुल संख्या 80 हो गई है. शनिवार 18 सितंबर को आइसोलेशन वार्ड में 170 व्यक्ति भर्ती हैं, जबकि 1825 व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज दे दिया गया.