corona

  • 1 दिन में सबसे कम 20 मरीज

Loading

भंडारा. दशहरे में मानो कोरोना रूपी रावण का भी दहन हो गया है. सोमवार को सिर्फ 20 मामले ही सामने आए. 14 अगस्त के बाद नया रिकार्ड स्थापित हुआ है. 25 एवं 26 अक्टूबर के संयुक्त आंकड़ों में क्रमश: 90 व 20 मिलाकर 110 मामले सामने आए. वहीं इन 2 दिनों में क्रमश: 144 व 87 ऐसे कुल 231 मरीजों को स्वस्थ होने की वजह से छुट्टी दे दी गई. इन 2 दिनों में रविवार दशहरे के दिन कोई मृत्यु नहीं हुई. सोमवार को उपचार के दौरान 1 मरीज की मृत्यु हुई.

जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को 774 नमूने लिए गए. इसमें से 90 मामले पॉजिटिव पाये गए थे. 345 नमूने लिए गए. सिर्फ 20 पॉजिटिव पाए गए. कोरोना मरीज़ों की संख्या 8,074 हो गई है. सफल उपचार के बाद घर लौटे मरीज़ों की बात है. जिले में रविवार को 144 एवं सोमवार को 87 को छुट्टी दी गई.

जिले में अब तक कुल 6999 स्वस्थ्य हुए है. जिले में सक्रिय मामलों की संख्या में भी सुधार हो रहा है. रविवार को सक्रिय मामले 941 थे. 26 अक्टूबर को सक्रिय मामले 873 रह गए. जिले के लिए बड़ी राहत की बात मृत्यु संख्या में गिरावट है. दशहरे के दिन कोई मृत्यु नहीं हुई. जबकि 26 अक्टूबर को जिला अस्पताल में एक की मृत्यु हुई. मृतक 40 वर्षीय पुरूष मोहाड़ी तहसील का निवासी था. जिले में अब तक 202 की मृत्यु हुई है.