File Photo
File Photo

    Loading

    भंडारा. सोमवार को भंडारा जिले में 74 मरीज ठीक होकर घर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या 13863 होकर सोमवार को 112 नये कोरोना बाधित मरीज मिले हैं. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 15204 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 91.03 प्रश. है.

    सोमवार को भंडारा जिले में निकले नए कोरोना पाजिटिव में भंडारा तहसील 63, मोहाडी तहसील 04, तुमसर तहसील 02, पवनी तहसील 12, लाखनी तहसील 22, साकोली तहसील 07 एवं लाखांदुर तहसील 02 व्यक्तियों का समावेश है. अभी तक 13863 मरीज ठीक हुए हैं. जिले में अभी कोरोनाबाधितों की संख्या 15204 होकर सक्रिय 1010 मरीज हैं.

    सोमवार को 1 कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु हुई. जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 331 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 91.03 प्रश. है. तो जिले का मृत्युदर 02.18 प्रश. है. सरकारी व निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आनेवाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राईब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए हैं.

    कोरोना के नियमों का पालन करें

    कोरोना से बचने के लिए मास्क यहीं मुख्य संरक्षक है, मास्क का हमेशा व सही उपयोग करें, साबुन व पानी से बार बार कम से कम 20 सेकंड हाथ धोने, साबुन व पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर अल्कोहोल युक्त हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें.