Coronavirus

Loading

भंडारा. रविवार को जिले में 111 मरीज ठीक होकर घर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या 9473 हुई होकर रविवार को 116 नये कोरोनाबाधित मरीज मिले है. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 10709 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 88.45 प्रश. है.

रविवार को जिले में कोरोना पाजिटिव आए में भंडारा तहसील 23, मोहाडी तहसील 08, तुमसर तहसील 20, पवनी तहसील 05, लाखनी तहसील 12, साकोली तहसील 47 व लाखांदुर तहसील 01 व्यक्तियों का समावेश है. अभीतक 9473 मरीज ठीक हुए है. जिले में कोरोनाबाधितों की संख्या 10709 हुई होकर सक्रीय 984 मरीज है. रविवार को 2 कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु हुई होकर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 252 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 88.45 प्रश. है. तो जिले का मृत्युदर 02.35 प्रश. इतना है. मरीज डबल होने का समयावधी 67.50 दिन है. 

सरकारी व निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आनेवाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राईब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए है.

नागरिकों से आह्वान

कोरोना से बचने के लिए मास्क यहीं मुख्य संरक्षक है, मास्क का हमेशा व सही उपयोग करें, साबुण व पानी से बार बार कम से कम 20 सेकंद हाथ धोने, साबुण व पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर अल्कोहोलयुक्त हैंड सैनिटायझर का वापर करे.