coronavirus

    Loading

    भंडारा. जिले में मंगलवार को 1,210 मरीज ठीक होकर घर चले गए. इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 35,768 हो गई है. मरीज की रिकवरी दर 75.65 प्रतिशत है. वहीं 1,127 नए मरीज पाए गए. इन नए आंकड़ों से जिले में पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 47,280 हो गई है.

    मंगलवार को 4,673 लोगों की जांच की गयी. इसमें 1,227 पाजिटिव पाए गए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 3,21, 654 की जांच की गयी है. इसमें 47,280 कोरोना पाजिटिव पाए गए.  जिले में सर्वाधिक मरीज भंडारा तहसील से ही निकल रहे है. भंडारा तहसील के 629, मोहाड़ी तहसील  63, तुमसर तहसील 176, पवनी तहसील 62, लाखनी तहसील 174, साकोली तहसील  58 एवं लाखांदुर तहसील के 65 मरीजों का समावेश  हैं.  

    17 मरीजों की मौत

    भंडारा जिले में 35,768 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. इस समय जिले में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 10,757 है. मंगलवार को 17 की कोरोना से मृत्यु हो गई. जिले में कुल संख्या 755 हो गई है. जिले की मृत्यु दर 01.59 प्रतिशत है.