India Corona Updates
File Photo

    Loading

    भंडारा. सोमवार को भंडारा जिले में 100 मरीज ठीक होकर घर लौटे है. ठीक हुए मरीजों की संख्या 57,423 हुई होकर सोमवार को 14 नये कोरोना बाधित मरीज मिले है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 97.00 प्रश. है.

    1,256 लोगों की जांच 

    सोमवार को 1256 व्यक्तियों के गले के स्वैब की जांच की गयी. उसमें से 14 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आए हैं. अभी तक 3 लाख 95 हजार 351 व्यक्तियों के गले के स्वैब की जांच की गयी. उसमें 59212 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आए हैं. 

    सबसे ज्यादा भंडारा में

    सोमवार को भंडारा जिले में कोरोना पाजिटिव आने वालों में भंडारा तहसील 08, मोहाड़ी तहसील 01, तुमसर तहसील 00, पवनी तहसील 05, लाखनी तहसील 00, साकोली तहसील 00 एवं लाखांदूर तहसील 00 व्यक्तियों का समावेश है. 

    सक्रिय मरीजों की संख्या 734

    अभी तक 57,423 कोरोना पाजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं. जिले में अभी कोरोना बाधितों की संख्या 59,212 हुई होकर सक्रिय 734 मरीज हैं.  सोमवार को एक भी कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु नहीं हुई होकर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 1055 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 97.00 प्रश. है. तो जिले का मृत्युदर 01.78 प्रश. इतना है.