Coronavirus, PTI
PTI Photo

    Loading

    भंडारा. जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. शुक्रवार को एक ही दिन में 1,465 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं. इसके साथ ही जिले में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 31,948 हो गई है. जबकि 1,372 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिले में अब तक रोगियों की संख्या 43,953 तक पहुंच गई है. जिले में मरीज की रिकवरी दर 72.68 प्रतिशत है.

    जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार  4,906 व्यक्तियों का थ्रोट स्वैब लिया गया  जिसमें से 1,372 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए गए. अब तक 3,10,950 व्यक्तियों का थ्रोट स्वैब लिया जा चुका है. इसमें 43,953 व्यक्तियों को कोरोना पाजिटिव पाया गया.

    सर्वाधिक भंडारा तहसील में

    जिले में नए कोरोना पाजिटिव में भंडारा तहसील के 671, मोहाड़ी तहसील के 66, तुमसर तहसील के 111, पवनी तहसील के 162, लाखनी तहसील के 206, साकोली तहसील के 116 एवं लाखांदुर तहसील के  40 का समावेश हैं. 

    31,948 हुए स्वस्थ

    अब तक 31,948 मरीजों ने कोरोना पर सफलतापूर्वक जीत हासिल की है. वहीं इस समय जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 11310 है. शनिवार को 23 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई. जिले में कोरोना पाजिटिव मौतों की कुल संख्या 695 हो गई है. मरीज की रिकवरी दर 72.68 प्रतिशत है. जिले की मृत्यु दर 01.58 प्रतिशत है.