coronavirus

    Loading

    भंडारा (का). सोमवार को जिले में 11 मरीज ठीक होकर घर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या 13,019 हुई है. सोमवार को 15 नये कोरोनाबाधित मरीज मिले हैं. पाजिटिव मरीजों की संख्या 13,512 हुई हैं. मरीज ठीक होने का प्रमाण 96.35 प्रश है. भंडारा जिले में कोरोना पाजिटिव आए में भंडारा तहसील 12, मोहाड़ी तहसील 00, तुमसर तहसील 03, पवनी तहसील 00, लाखनी तहसील 00, साकोली तहसील 00 व लाखांदूर तहसील 00 व्यक्तियों का समावेश है. अबतक 13019 मरीज ठीक हुए है.

    जिले में अभी कोरोनाबाधितों की संख्या 13,512 हुई है. सक्रिय 167 मरीज है. एक भी कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 326 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 96.35 प्रश. है तो जिले का मृत्युदर 02.41 प्रश है.

    सरकारी व निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आनेवाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राइब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए है. कोरोना से बचने मास्क यहीं मुख्य संरक्षक है. मास्क का हमेशा व सही उपयोग करें, साबुन व पानी से बार बार कम से कम 20 सेकंड हाथ धोने, साबुन व पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर अल्कोहोलयुक्त हैंड सैनिटायजर का इस्तेमाल करने का आह्वा किया.