Exam

  • जिले में 14 परीक्षा केंद्र

Loading

भंडारा. महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पुणे द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ज्ञान खोज परीक्षा रविवार को जिले के 14 विभिन्न परीक्षा केंद्रों में ली गई. इसमें जिले के 2 हजार 439 छात्रों ने हिस्सा लिया और परीक्षा दी. परीक्षा में 62 छात्र अनुपस्थित रहे.

10 वीं के छात्र दे सकते हैं परीक्षा

राष्ट्रीय ज्ञान खोज परीक्षा योजना का उद्देश्य बुद्धिमान छात्रों को खोजना एवं उन्हें और अधिक सीखने के लिए प्रोत्साहित करना है. राष्ट्रीय ज्ञान खोज परीक्षा से देश भर से 2 हजार बुद्धिमान छात्रों का चयन किया जाता है. उन्हें मासिक छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक मदद दी जाती है. बुनियादी विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य में पीएच. डी. स्नातक होने तक हर महीने उन्हें छात्रवृत्ति दी जाती है. राज्य के किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल के 10 वीं कक्षा में पढ़ने वाले नियमित छात्र परीक्षा के लिए पात्र हैं. 

इन केंद्रों में हुई परीक्षा

राष्ट्रीय ज्ञान खोज परीक्षा रविवार को जिले के 14 विभिन्न परीक्षा केंद्रों से ली गई. इसमें महात्मा गांधी विद्यालय चिचाल बारव्हा 154, शिवाजी विद्यालय लाखांदूर 218, जेसिस कांवेंट भंडारा 149, लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय भंडारा 153, नंदलाल पाटील कापगते विद्यालय साकोली 294, जिप. हाईस्कूल मोहाड़ी 230, नप. हाईस्कूल पवनी 158, गांधी विद्यालय कोंढा 189, जकातदार विद्यालय भंडारा 145, महर्षि विद्यालय तुमसर 146, यूएसए विद्यानिकेतन तुमसर 151, गोपीकिशन अग्रवाल हाईस्कूल तुमसर 147, समर्थ विद्यालय लाखनी 157 एवं सिद्धार्थ विद्यालय सावरी मुरमाड़ी 148 इन जिलों के 14 केंद्रों का समावेश है. इन 14 परीक्षा केंद्रों से जिले के कुल 2501 प्रवीष्ट छात्रों में से 2439 छात्र प्रत्यक्ष परीक्षा में उपस्थित थे एवं 62 छात्र उपस्थित नहीं थे. खास बात यह थी कि पिछले वर्ष से इस बार परीक्षा में 642 छात्र ज्यादा थे.