Bhandara ZP

Loading

भंडार. जिले में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. अब कोरोना की घुसपैठ सरकारी कार्यालय में भी हो रही है. जिप के वित्त एवं निर्माण विभाग के 2 कर्मचारी कोरोना पीड़ित पाए गए हैं. दोनों ही विभाग सील किए गए है. जिले में नए 8 लोग पॉजिटिव निकले. इसमें भंडारा तहसील के 4, मोहाड़ी 3 तथा तुमसर से एक का समावेश है.

 जिप. के वित्त विभाग के कर्मचारी 2 दिनों पूर्व  पॉजिटिव पाए गए थे. उन पर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार शुरू है. इस बीच निर्माण विभाग के एक कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से जिप प्रशासन ने दोनों ही विभाग को सैनिटाइज कर  सील कर दिए गए. निर्माण विभाग के कर्मचारी कोरोना पीड़ित  के संपर्क का है. विशेषता इसके पूर्व 15 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी कोरोना  पॉजिटिव आया था. इस दौरान पूरे जिप को 4 दिनों के लिए बंद किया गया था. जिप सीईओ ने बताया कि जिप के 2 कर्मचारियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. दोनों ही विभाग सील कर दिए गए है. इस विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों की सूची तैयार की जाएगी  एवं अन्य विभाग शुरू रहेंगे.