coronavirus

    Loading

    भंडारा. रविवार को भंडारा जिले में 7 मरीज ठीक होकर घर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या 13008 हुई है. रविवार को 21 नए कोरोनाबाधित मरीज मिले है. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 13,497 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 96.37 प्रश है. रविवार को भंडारा जिले में कोरोना पाजिटिव आए में भंडारा तहसील 14, मोहाड़ी तहसील 00, तुमसर तहसील 03, पवनी तहसील 00, लाखनी तहसील 01, साकोली तहसील 03 व लाखांदूर तहसील 00 व्यक्तियों का समावेश है.

    अबतक 13,008 मरीज ठीक हुए है. जिले में अभी कोरोनाबाधितों की संख्या 13497 हुई है. सक्रिय 163 मरीज है. रविवार को एक भी कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 326 है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 96.37 प्रश है. तो जिले का मृत्युदर 02.41 प्रश इतना है. सरकारी व निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आनेवाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राइब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए है.