Coronavirus, PTI
PTI Photo

  • रिकवरी रेट 63.68 प्रश.
  • मृत्यु दर 01.46
  • शनिवार की कुल टेस्ट 6028

Loading

भंडारा. शनिवार को भंडारा जिले में 1160 मरीज ठीक होकर घर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या 23,153 हुई होकर शनिवार को 1240 नये कोरोनाबाधित मरीज मिले है. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 36,355 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 63.68 प्रश. है. शनिवार को 23 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हुई होकर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 533 हुई है.

शनिवार को भंडारा जिले में कोरोना पाजिटिव आए में भंडारा तहसील 614, मोहाड़ी तहसील 65, तुमसर तहसील 140, पवनी तहसील 109, लाखनी तहसील 151, साकोली तहसील 61 एवं लाखांदूर तहसील 100 व्यक्तियों का समावेश है. अभी तक 23153 मरीज ठीक हुए है. जिले में अभी कोरोनाबाधितों की संख्या 36355 हुई होकर सक्रीय 12669 मरीज है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 63.68 प्रश. है. तो जिले का मृत्युदर 01.46 प्रश. इतना है. 

सरकारी एवं निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आनेवाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राइब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए है.