File Photo
File Photo

Loading

भंडारा. अध्ययन विकास आधारित गुणवत्ता विकास कार्यक्रम के तहत, कक्षा 2 से 8 वीं तक भाषा एवं गणित विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए तहसील स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा. इसमें जिले भर के 795 स्कूलों के 2 हजार 682 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 

यह है आंकडेवारी

शिक्षा विभाग के निर्णय के अनुसार जिप. 795 स्कूल है. इसमें 763 प्राथमिक एवं 32 माध्यमिक विद्यालय है. इन स्कूलों में 2 हजार 682 शिक्षक है. 2554 प्राथमिक एवं 128 माध्यमिक शिक्षक है. अध्ययन विकास के आधार पर गुणवत्ता विकास कार्यक्रम के तहत तहसील स्तर पर इन शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने संबंधी पत्र शिक्षा अधिकारी स्तर पर लागू किया गया है. तहसील स्तर पर कक्षा 2 से 8 वी का जिप. यह प्रशिक्षण प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए होगा. इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के संबंध में कहा गया है. लेकिन यह पूरी तरह से नियोजित प्रतीत नहीं होता है.

आंकडेवारी के अनुसार भंडारा तहसील में 134 स्कूल, मोहाडी 107, तुमसर 144, साकोली 98, लाखनी 93, पवनी 129 वही लाखांदुर तहसील में जिप. के प्राथमिक एवं माध्यमिक ऐसे 90 स्कूल है. शिक्षकों के कुल कार्यरत संख्या में से भंडारा तहसील में 430, मोहाडी 415, तुमसर 476, साकोली 338, लाखनी 301, पवनी 380 एवं लाखांदुर तहसील में 342 शिक्षक है. इसमें पहले चरण में तहसील स्तर पर 1,342 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. दूसरे चरण में 1,340 शिक्षकों का समावेश किया जाएगा. 

2 चरणों में उपक्रम

तहसील स्तर पर प्रशिक्षण के तहत 2 चरणों में उपक्रम चलाया जाएगा. इसमें पहले चरण में प्राथमिक स्कूल के 1278 एवं माध्यमिक 64 ऐसे कुल 1342 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. दुसरे चरण में प्राथमिक विभाग के 1276 एवं माध्यमिक 64 शिक्षकों को भाषा एवं गणित विषय का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस बारे में जिप. के प्राथमिक शिक्षाधिकारी के माध्यम से संबंधित गटशिक्षाधिकारी को पत्र भेज दिया है.