rainfall

Loading

भंडारा (का). भंडारा जिले में सोमवार तक 247.8 बारीश दर्ज की गई है. सप्ताहभर से बारीश ने विश्रांति लेने के कारण किसानों के बुआई के कार्य रूके है. भंडारा जिले में सातों ही तहसील में सबसे अधिक बारीश लाखनी में हुई है. लाखनी में 317.8 मि.मि. बारीश दर्ज हुई है. वही पवनी तहसील में 304.8 मि.मि. बारीश दर्ज हुई है. भंडारा तहसील 301.5, साकोली 240.2, लाखांदूर 211.8, मोहाडी 189.9 एवं सबसे कम बारीश तुमसर तहसील में हुई है. अभी तक जिले में समाधानकारक बारीश नहीं हुई है. अभी भी किसानों को बुआई के लिए बारीश की प्रतीक्षा है.