मोहाड़ी में 3 दिनों का जनता कर्फ्यू

Loading

मोहाड़ी (सं). कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आनेवाले गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को मोहाड़ी में 3 दिनों का जनता कर्फ्यू लागू किया जा रहा है. मोहाड़ी तहसील में दिन ब दिन कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मोहाडी तहसील में अब तक कोविड मरीजों का आंकड़ा 435 तक पहुंच चुका है. मोहाडी शहर में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

इस विषय को लेकर नपं सभागृह में स्थानीय व्यापारी संगठन की बैठक बुलाई गई. इसमें उन्होंने 3 दिनों का जनता कर्फ्यू लगाने की बात रखी. इस पर निर्णय लेते हुए 1 से 3 अक्टूबर तक जनता कर्फ्यू रखा गया है.

जनता कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवा जैसे दवा दूकान, कृषि केंद्र, अस्पताल व किसानों को खेतों में जाने के लिए स्वीकृति रहेगी. अन्य सभी प्रकार के दूकान बंद रखे जाएंगे. कार्यकाल में बिना मास्क घुमनेवाले लोगों पर 500 रुपये व दूकान खुली रखनेवालों पर 1500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. जनता कर्फ्यू को सहयोग करने का आह्वान नपं की ओर से किया गया है.