गत वर्ष की तुलना में 3 प्रतिशत जल भंडारण कम

  • जिले की 63 परियोजना में 84 प्रतशित पानी उपलब्ध

Loading

भंडारा (का). भंडारा के सिंचाई विभाग के अंतर्गत स्थित 63 मध्यम, लघु, पुराने, मालगुजारी प्रकल्प में शनिवार तक 83.85 प्रतिशत जल भंडारण होने की जानकारी मिली है. यह जलभंडारण पिछले वर्ष की तुलना में 2.57 कम है. 2018 में इसी कालावधि में 64.79 प्रतिशत जल भंडारण था.  जिले में अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में दमदार वर्षा होने की वजह से नदी, नालों का जलस्तर बढ़ गया. उसके बाद चालू सितंबर माह में औसत वर्षा होने से जिले की सभी जल परियोजनाओं में अच्छा खासा जल संग्रह हो गया है. जिले की 63 जल परियोजनाओं में पर्याप्त जल भंडारण है. जिले में लघु सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत चार मध्यम परिजोयना है. इनमें तुमसर जिले क चांदपुर, बघेडा, मोहाडी तहसील में स्थित बेटेकर बोथली तथा सोरणा परिजोयना का समावेश है. 

26 सितंबर को चांदपुर परियोजना मध्यम परियोजना में 98.92 प्रतिशत, बघेडा में 75.76 प्रतिशत, बेटेकर बोथली में 78.36 तो सोरणा जलाशय में 33.74 प्रतिशत जल भंडारण है. जिले में 31 लघु जल परियोजनाएं हैं. पुराने मालगुजारी तालाबों की संख्या 28 है. वर्तमान में 31 लघु परियोजना में 83.40 प्रतिशत जल भंडारण है. पुराने मालगुजारी तालाबों में जल स्तर 81.21 प्रतिशत है. इस वर्ष अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में जिले में वर्षा ने दस्तक दी, इस वजह से जुलाई माह में जल परियोजना में जल स्तर बहुत अच्छा हो गया. वर्तमान में उच्च कोटि के धान के लिए अच्छी वर्षा जरूरत है, इस वजह से लघु सिंचाई विभाग की जल परियोजना का पानी धान की फसल के लिए संजीवनी बूटी की तरह से साबित होगा. अधिकांश पूर्व मालगुजारी तालाबों की देखभाल, मरम्मत की ओर ध्यान न दिए जाने के कारण इन तालाबों ने व्यर्थ बह रहा है. आने वाले वर्ष में मामा जलाशय की मरम्मत करने की जोरदार मांग की जा रही है.