Coronavirus Paoni

Loading

पवनी (सं). एहतियात के तौर पर प्रत्येक राज्य के जिलों की तहसीलों में कोविड केअर सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर में संस्थागत एवं होमक्वारंटाइन के संदेहित एवं रेडजोन से आनेवाले लोगों को भर्ती करवाकर उनका स्वैब लेकर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. पवनी तहसील के सिंदपुरी के कोविड केअर सेंटर में 14 अप्रैल से लेकर 6 जून तक 308 लोगों को भर्ती किया गया है. इनमें से अब तक 170 लोगों की स्वैब जांच के लिए भेजा गया था. इनमें से अडयाल के 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है.

निगेटिव निकले 156
156 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 11 लोगों की रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है. वर्तमान में तहसील में करीब 300 से ऊपर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर का निर्माण किया गया है. इस सेंटर में रेड जोन से आए लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उनकों कोविड केअर सेंटर में भर्ती किया जाता है. इसके बाद उनकी टेस्ट लेकर भंडारा भेजा जा रहा है.

रिपोर्ट प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है. इस कोविड सेंटर में पवनी के ग्रामीण अस्पताल की टीम कार्य करते हुए नमूने के साथ प्रति दिन स्वास्थ्य जांच भी कर रही है.

कोरोना सेंटर पर कोरोना योद्धा के तौर पर डा. गुरूचरण नंदागवली, डा. धनराज गभणे, डा. संगीता देशमुख, डा. माधुरी खोब्रागड़े, प्रयोगशाला विशेषज्ञ चेतना ब्राम्हणकर, परिचारिका शिवानी परतेती, किरण रेहपाडे, नलीनी वैद्य, गीता श्रीरामे, दीक्षा पडोले, लोकेश्वरी पाचे, मनीष राऊत, आशाकल्प संस्था के कार्यक्रम व्यवस्थापक शाहिद अली, हंसराज भुरे कार्य कर रहे हैं.