Sand Tippers
File Photo

Loading

मोहाडी. सुकली रेती घाट से अवैध रेती परिवहन करने वाले 3 टिप्पर पर शाम को रोहा कुशारी मार्ग पर प्रभारी तहसीलदार घनश्याम सोनकुसरे की टीम ने कार्रवाई कर टिप्पर पुलिस स्टेशन में जमा किए गए.

सुकली घाट से रेती चोरी

तुमसर तहसील के सुकली रेती घाट पर बड़े पैमाने पर रेती की चोरी शुरू है. इस घाट पर प्रात 5 बजे से सुबह 10 बजे तक ट्रैक्टर द्वारा रेती निकालकर नदी किनारे पर रखी जाती है. इसके बाद रात 8 से 11 बजे तक डंप कर रखी रेती टिप्पर द्वारा नागपुर भेजी जाती है. यह टिप्पर रोहा बेटाला भंडारा मार्ग नागपुर तो कभी रोहा कुशारी आंधलगाव मार्ग रामटेक से नागपुर ले जाया जाता है. 

सोमवार को सुबह 7 बजे सुकली रोहा मार्ग पर 3 रेत की टिप्पर आने की गुप्त जानकारी तहसीलदार को मिलने पर उन्होंने कुशारी के पास इन टिप्पर को रोककर जांच की. उनके पास रेती यातायात का वैध लाइसेंस नहीं होने से इन तीनों ही टिप्पर पर गौण खनिज प्रतिबंधक कानून अंतर्गत कार्रवाई कर तीनों टिप्पर को मोहाडी के पुलिस थाना में जमा किए गए. उक्त कार्रवाई तहसीलदार सोनकुसरे, नायब तहसीलदार सोनकुसरे, नायब तहसीलदार हुकरे, पटवारी विकास कदम, वैभव जाधव ने की है.