Gosikhurd Dam
File Photo

Loading

भंडारा (का). पिछले 2 दिनों में जिले में झमाझम एवं कुछ क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने से वैनगंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. गोसी प्रकल्प के जलस्तर में वृद्धि होने से प्रकल्प के 14 दरवाजे आधे मीटर से एवं 19 दरवाजे 1 मीटर से खोले गए हैं. बांध के 33 दरवाजों में से 5702 क्यूमेक्स पानी का बहाव हो रहा है. आज जिले में 73.4 मिमी बारिश दर्ज हुई है.

हो रहा फसलों का नुकसान
2 दिनों से शुरू बारिश से नदी नहर लबालब भरकर बहने लगे हैं. नदी किनारे के निचले हिस्सों में बाढ़ का पानी घुसने से फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. 

सतर्क रहने की चेतावनी
प्रशासन द्वारा नदी किनारे के नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. वर्तमान में बांध का जलस्तर 243.810 मीटर इतना है. 10 अगस्त को जिले में 73.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसमें भंडारा तहसील में 54.0 मिमी, मोहाडी 95.2, तुमसर 98.0, पवनी 29.7 मिमी., साकोली 105.8 मिमी., लाखांदूर 44.1 मिमी. एवं लाखनी तहसील में 86.8 मिमी बारिश दर्ज की गई.

जिले के समीपस्थ क्षेत्रों में 2 दिनों से बारिश हुई बारिश के कारण जिले के चुलबंध, वैनगंगा, सूर इन नदियों का जलस्तर बढ गया है. नदी नहरों में बाढ़ आने से कई सड़कों से पानी बाहर आ रहा है. जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. अभी तक जिले में 687.50 मिमी बारिश दर्ज हुई है.