New antibody inhibits spread of Covid-19 in cells: Study
File Photo

Loading

भंडारा. सोमवार को 46 मरीज ठीक होकर घर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या 9,032 हुई है. सोमवार को 35 नये कोरोनाबाधित मरीज मिले हैं. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 10118 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 89.27 प्रश है. सोमवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव आए में भंडारा तहसील 23, मोहाड़ी तहसील 02, तुमसर तहसील 02, पवनी तहसील 04, लाखनी तहसील 02, साकोली तहसील 01 व लाखांदूर तहसील 01 व्यक्तियों का समावेश है. अबतक 9032 मरीज ठीक हुए है.

जिले में अभी कोरोनाबाधितों की संख्या 10,118 हुई है. सक्रिय 843 मरीज है. सोमवार को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हुई है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु की कुल संख्या 243 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 89.27 प्रश है. जिले का मृत्युदर 02.39 प्रश है.

सरकारी व निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आनेवाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राइब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए है. कोरोना से बचने के लिए मास्क मुख्य संरक्षक है, मास्क का हमेशा व सही उपयोग करें, साबुन व पानी से बार बार कम से कम 20 सेकंड हाथ धोने, साबुने व पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर अल्कोहोलयुक्त हैंड सैनिटायजर का इस्तेमाल करें.