Blood Donation
File Photo

Loading

तुमसर. शिवसेना प्रमुख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आह्वान पर कोरोना महामारी से ग्रसित लोगों को रक्त की अति आवश्यकता एवं जनहितों को ध्यान में रखकर तहसील व शहर शिवसेना द्वारा अहिल्याबाई होलकर की जयंती के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 53 शिवसैनिकों द्वारा रक्तदान किया गया था. सिंधी धर्मशाला में आयोजित शिविर में कोरोना संक्रमण को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से मास्क का भी वितरण किया गया था. प्रारंभ में छत्रपति शिवाजी महाराज, शिवसेना के संस्थापक बालासाहब ठाकरे व अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर की शुरुआत की गई थी.

कार्यक्रम में शिवसेना जिला प्रमुख रवि वाढई, पूर्व विधायक चरण वाघमारे, पूर्व सांसद मधुकर कुकडे, तहसीलदार गजेंद्र बालपांडे, पुलिस निरीक्षक रामेश्वर पिपरेवार, रंजिता कारेमोरे, रोशनी मोहबे, जिला कांग्रेस महासचिव गौरीशंकर मोटघरे, जाकीर तुरक, योगेश रंगवणी उपस्थित थे. शिविर में योगेश देशभ्रतार, प्रणय त्रिभुवनकर, निशिकांत मोटघरे, रज्जत राहांगडाले, प्रविण गायधने, दीपक बांडेबूचे, पूरज लांजेवार, रविकांत उईके, शिशुपाल खंडाते, मिथुन मते, रोशन निखाडे, प्रणय गायधने, संदीप ठाकरे, प्रमोद लूटे, उमेश बांते के साथ ही 53 लोगो ने रक्तदान किया गया था.

शिविर के आयोजनार्थ शिवसेना उपजिला प्रमुख सुधाकर कारेमोरे, बालासाहब ठाकरे सुशिक्षित बेरोजगार सेवा सहकारी संस्था अध्यक्ष व शिवसेना विभाग प्रमुख अमित एच. मेश्राम, यातायात सेना जिला संगठक दिनेश पांडे, संयोजक मनोज राखडे, उपजिला संगठक जगदीश त्रिभुवनकर, उपशहर प्रमुख किशोर यादव, मोहनीष साठवणे, महिला आघाड़ी की इंदू लिल्हारे, परमेश्वर बांडेबूचे, डा. हेमंत राहांगडाले आदि  शिवसैनिको ने सहयोग किया.