Dhaan
File Photo

  • लाखांदूर में सबसे ज्यादा धान खरीदी

Loading

भंडारा. महाराष्ट्र स्टेट को ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन की ओर से जिले के 78 समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्रों पर डेढ़ महीने में 6 लाख 81 हजार 169 क्विंटल धान की खरीदी की गई है. 1 लाख 36 हजार 568 क्विंटल में लाखांदूर तहसील में धान की सर्वाधिक खरीदी हुई है. इस धान की कीमत 127 करोड़ 24 लाख 24 हजार 887 रुपये है.

जिले में समर्थन मूल्य धान की खरीदी एक नवंबर से शुरू हुई थी. खुले बाजार की तुलना में अधिक समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर उच्च मूल्य प्राप्त हो रहे हैं और सभी किसान समर्थन मूल्य केंद्रों पर अपनी धान बेच रहे हैं. 1868 रुपए साधारण धान के लिए गारंटी मूल्य एवं 700 रुपए बोनस ऐसे कुल लगभग 2500 रुपए क्विंटल दाम मिल रहे हैं. इसके कारण किसान समर्थन मूल्य को अधिक महत्व दे रहे हैं. जिले के 77 केंद्रों पर खरीदी शुरू हो गई है. शुरुआत में इन स्थानों पर किसानों को पंजीकृत करके खरीदी शुरू की गई थी. जिसके कारण इस वर्ष जिले के धान खरीदी केंद्रों पर किसानों को कोई परेशानी नहीं हुई. 

भंडारा तहसील के 1540 किसानों ने 47 हजार 820 क्विंटल, मोहाड़ी के 3 हजार 46 किसानों ने 95 हजार 979 क्विंटल, तुमसर के 3 हजार 831 किसानों ने 1 लाख 23 हजार 706 क्विंटल, लाखनी के 4 हजार 306 किसानों ने 1 लाख 16 हजार 786 क्विंटल, साकोली के 3 हजार 500 किसानों ने 1 लाख 32 हजार क्विंटल एवं पवनी के 1 हजार 808 किसानों ने 60 हजार 176 क्विंटल धान बेचा है. भंडारा तहसील में 5 समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर धान खरीदा जा रहा है. मोहाड़ी तहसील में 10, तुमसर, 16, लाखनी 12, साकोली 12, लाखांदूर 14 एवं पवनी में 9 ऐसे कुल 78 केंद्रों पर खरीदी शुरू है. इन धान की कीमत 127 करोड़ 24 लाख 24 हजार 887 रुपए है. जल्द ही किसानों के खातों में राशि जमा कर दी जाएगी. 

74 करोड़ 13 लाख रुपए खाते में

जिले में पिछले डेढ़ माह से धान की खरीदी शुरू हो गई है. 74 करोड़ 13 लाख 94 हजार 723 रुपए अब तक किसानों को राशि दी गई है. शेष राशि शीघ्र ही उनके खाते में जमा कर दी जाएगी. कोरोना संक्रमण एवं अन्य कारणों से किसान आर्थिक संकट में थे, लेकिन अब धान की राशि मिलने से किसानों को राहत मिल रही है.