Cow Smuggling

  • LCB ने धर दबोचा, 44 मवेशियों की रिहाई
  • 26,54,000 रु. का माल जब्त

Loading

भंडारा. रात के दौरान जानवरों के अवैध यातायात के संबंध में पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव को जानकारी प्राप्त हुई थी. इस आधार पर स्थानीय अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक जयवंत चव्हाण ने नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की एवं 6 पिकअप वाहनों में बेरहमी से भरकर लेकर जा रहे 44 मवेशियों को सही सलामत बचाया गया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस आपरेशन के लिए तीन अलग-अलग दस्ते बनाए गए थे. एसपी वसंत जाधव, एएसपी अनिकेत भारती के मार्गदर्शन में, एलसीबी की टीमों ने सोमवार देर रात में वरठी पुलिस स्टेशन अंतर्गत पाचगांव में नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान, 6 बोलेरो पिकअप वाहनों में 44 गायों को ले जाते हुए पाया गया. सभी मवेशियों को हिरासत में लेकर गौशाला में भेज दिया गया है.

ठूंस कर रखे थे गोवंश

पुलिस ने जब वाहनों को रोका तो गायों को बड़ी ही बेरहमी के साथ ठूंसकर भरा हुआ पाया गया. गायें अपने पैर पर खड़े होने की ताकत खो चुकी थीं. पुलिस ने गावों की तस्करी एवं पशुओं के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार के आरोप में आरोपी गोंदिया चेंगेरा निवासी सोहेब मुकीम बेग (22), खापा टोली तुमसर निवासी अरविंद दादू भोयर (23), गोंदिया चेंगेरा निवासी अहेबाज निसार खान (26), गोंदिया खापा काचेवाही निवासी सचिन अमरसिंह सावंत (23), गोंदिया चेंगेरा निवासी क्रिष्णा रामप्रसाद पंधरे (30), गोंदिया काटी निवासी किशन रामदास कावरे (25) के खिलाफ वरठी पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है. 

पुलिस की प्रशंसा

पूरी रात जागकर गोवंश को सही सलामत बचाकर उन्हें गौशाला भेजने के काम के लिए नागरिकों ने जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती, एलसीबी पीआई जयवंत चव्हाण, पुलिस उपनिरीक्षक रवीन्द्र रेवतकर, हवालदार रवींद्र बोरकर, धर्मेन्द्र बोरकर, नायक कैलाश पटोले, राजू दोनोडे, प्रशांत कुरंजेकर, किशोर मेश्राम, सिपाही संदीप भानाकर, सचिन देशमुख, कौशिक, गजभिये, शैलेश बेदुरकर, चालक तिवाडे आदि कार्रवाई टीम में शामिल सदस्यों का अभिनंदन किया है.