Bike Accident

  • हर महीने होती है 120 दुर्घटनाएं

Loading

भंडारा. अनियंत्रित गति व बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करना दुर्घटना का मुख्य कारण है. पिछले 10 महीनों में जिले में हुए हादसों के शिकार ज्यादातर लोगों ने हेलमेट नहीं पहना है. 10 महीने में जिले में 120 दुर्घटनाएं हुई हैं. इसमें 71 लोग की मौत हो गयी है. 113 अन्य घायल हो गए.

राष्ट्रीय राजमार्ग भंडारा शहर के साथ जिले से गुजरता है. ट्रैफिक दिन-रात तेज चलता है. कभी-कभी बाइक सवार ओवरटेक करने के चक्कर में वाहनों से टकरा जाते है. साथ ही जिले के राज्य मार्ग पर दुर्घटनाओं का प्रमाण बहुत है. बारिश के मौसम में सड़कों पर उछलती बाइक के कारण कई दुर्घटनाएं हुई है. चालक किसी भी नियम का पालन नहीं करते है. अब भंडारा शहर के साथ जिले में भी जल्द ही हेलमेट को कड़ा किया जाएगा. इससे दुर्घटना को रोकने की कोशिश की जाएगी. 

राष्ट्रीय राज्य मार्गों पर ज्यादार हादसे

मुंबई, कोलकाता राष्ट्रीय राज्यमार्गों शहर के साथ जिले से गुजरता है. इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती है. अनियंत्रित गति, नियमों को तोड़ना दुर्घटनाओं का सबसे आम कारण है. कई लोग बिना हेलमेट पहने राष्ट्रीय राजमार्गों पर गाड़ी चलाते हुए जान गंवा चुके हैं. पिछले 15 दिनों में एक अज्ञात वाहन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात शाखा के एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी थी. यह बताया गया कि दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के लिए जिला यातायात शाखा जन जागरूकता कर रही है. 

बाइक दुर्घटना

महिना दुर्घटना जख्मी मृत्यु 
जनवरी 16 22 8
फरवरी 15 13 6
मार्च 14 12 10
अप्रैल 5 4 3
मई 16 15 8
जुन 6 8 3
जुलाई 8 8 6
अगस्त 15 11 12
सितंबर 10 11 7
अक्टूबर 15 9 8