corona

  • मरीजों के ठीक होने की दर 86.88 प्रश

Loading

भंडारा. शनिवार को जिले में 101 मरीज कोरोना बीमारी से स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गये. इन नए आंकडों के साथ ही जिले में स्वस्थ्य होनेवाले मरीजों की संख्या 7,402 हो गई है. शनिवार को नए 77 नए पॉजिटिव मरीज मिले. जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8,519 हुई है. जिले में स्वस्थ्य होनेवाले मरीजों का दर 86.88 प्रतिशत है.

शनिवार को जांच के लिये 721 सैंपल लिए गए. इसमें से 77 लोग पॉजिटिव पाये गये. जिले में अब तक 69,007 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब लिए गए है. इसमें से 8,519 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले है.

शनिवार को पॉजिटिव मामलों में भंडारा तहसील के 15, मोहाड़ी के 06, तुमसर के 05, पवनी के 10, लाखनी के 13, साकोली के 05 एवं लाखांदूर तहसील के 23 व्यक्तियों को समावेश है. जिले में अब तक 7,402 मरीजों ने कोरोना बीमारी को माज दी है.

2 की मृत्यु

शनिवार को 2 मरीजों ने दम तोड दिसा. इसके साथ ही जिले में मृतकों का आंकड़ा 219 हो गया है. जबकि कोरोना का मृत्यु दर 2.57  प्रतशित है.