PSA office advice to reduce corona infection, ventilated space is important
File Photo

    Loading

    भंडारा. भंडारा जिले में सोमवार को 84 मरीज ठीक होकर घर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या 56,755 हो गई. जबकि 83 नए कोरोनाबाधित मरीज मिले है. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 58,765 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 96.57 प्रश है. सोमवार को 469 व्यक्तियों के गले के स्वैब की जांच की गयी. उसमें से 83 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आए है.

    अभी तक 3 लाख 86 हजार 354 व्यक्तियों के गले के स्वैब की जांच की गयी जिसमें 58765 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आए है. भंडारा जिले में कोरोना पाजिटिव आने वालों में भंडारा तहसील के 03, तुमसर तहसील 01, पवनी तहसील 03, लाखनी तहसील 12, साकोली तहसील 63 लाखांदूर तहसील 01 लोगों का समावेश है.

    1 मरीजों की मृत्यु

    अभी तक 56755 मरीज ठीक हुए है. जिले में अभी कोरोना बाधितों की संख्या 58,765 तथा सक्रिय मरीजों की संख्या 956 मरीज है. सोमवार को 1 कोरोना मरीज की मृत्यु हो गई.  जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 1,054 हुई है. जिले में मरीजों की मृत्युदर 01.79 प्रश है.