Corona Death
PTI Photo

  • सोमवार को 1331 का कोविड टेस्ट

Loading

भंडारा. सोमवार को भंडारा जिले में 1207 मरीज ठीक होकर घर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या अब तक 25400 हो चुकी है. सोमवार को 833 नये कोरोना बाधित मरीज मिले हैं. अब तक कुल कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 38432 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 66.09 प्रश. है.

सोमवार को भंडारा जिले में कोरोना पाजिटिव आए लोगों में भंडारा तहसील के 347, मोहाडी तहसील के 81, तुमसर तहसील 115, पवनी तहसील 54, लाखनी तहसील 92, साकोली तहसील 92 एवं लाखांदूर तहसील 52 व्यक्तियों का समावेश है. अभी तक 25400 मरीज ठीक हुए हैं. जिले में अभी कोरोना बाधितों की संख्या 38432 होकर सक्रिय 12452 मरीज हैं.

सोमवार को 21 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो गई. मरीज ठीक होने का प्रमाण 66.09 प्रश. है. तो जिले का मृत्युदर 01.51 प्रश. है. सरकारी एवं निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आने वाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राइब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए हैं.

नागरिकों से आह्वान

कोरोना से बचने के लिए मास्क ही मुख्य संरक्षक है, मास्क का हमेशा व सही उपयोग करें, साबुन व पानी से बार-बार कम से कम 20 सेकंड हाथ धोने, साबुन व पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर अल्कोहोलयुक्त हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें.