Goat Death
Representative Pic

Loading

लाखनी. कोका अभयारण्य के बफर जोन अंतर्गत केसलवाड़ा पवार में रात्रि के दौरान एक तेंदुए ने आतंक मचाकर तबेले के 9 बकरियों को मौत के घाट उतारा. 1 बकरी गंभीर जख्मी हुई. घटना से परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है. केसलवाड़ा पवार के नागो पुराम रोजमर्रा की तरह अपने घर के बाजू में होनेवाले तबेले में बकरियां बंधी थीं.

रात्रि के दौरान तेंदुए ने तबेले में जाकर 9 बकरियां को मौत के घाट उतारा. उसमें से एक बकरी गंभीर जख्मी हो गई. इसमें पुराम का 2 लाख का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी लाखनी वन विभाग दी गई. वन विभाग के वनपरिक्षेत्र अधिकारी मेश्राम, क्षेत्र सहायक बी. के. राऊत, बीट रक्षक बर्वे, आर.जे. कडवे, पुलिस निरीक्षक दामदेव मंडलवार, पशुसंवर्धन अधिकारी डा. गुणवंत भडके, पुलिस उपनिरीक्षक अमोल तांबे, जिप सदस्य ज्ञानेश्वर रहांगडाले ने घटनास्थल को भेंट दी.