Wearing masks is not enough to avoid corona, it is also necessary to maintain social distance: study
File

Loading

लाखनी. कोरोना विषाणु के प्रादुर्भाव को रोकने के चौथे चरण का लॉकडाउन अभी जारी है. व्यापारी व विक्रेता तय दिन के हिसाब से दूकान खोलें. मॉस्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने का आह्वान ग्राहकों से किया है. नियमों का पालन करने की हिदायत देने के बाद भी उल्लंघन करने के मामले में सामने आ रहे हैं. नगर पंचायत की ओर से ऐसे ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 37 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

मुख्याधिकारी ने किया निरीक्षण
पूरे देश में कोरोना विषाणु के बढ़ते प्रभाव को रोकने लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन में कुछ हद तक शिथिलता दी गई है. नगर पंचायत के मुख्याधिकारी ने आदेश देकर मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन दूकानें कुछ नियमों व शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी है. नगर पंचायत के मुख्याधिकारी राजेंद्र चिखलखुंदे ने कर्मचारी गुंजन फेडर, गजानन कराड, योगेश भुरे की उपिस्थति में मुआयना किया.

इस मौके पर मॉस्क न प्रयोग करने वाले 11 व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. 10 नागरिकों को भी नियम का उल्लंघन करने के मामले में जुर्माना ठोका गया है. सैनिटाइजर का उपयोग नहीं करने के मामले में 16 व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.