Without Mask

Loading

भंडारा. कोरोना संक्रामक का प्रकोप रोकने प्रशासन की ओर से विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन कुछ नागरिक इसमें छेद कर रहे हैं. ऐसे नागरिकों पर कार्रवाई करने का उपक्रम नप ने चलाया है. मास्क का इस्तेमाल नहीं करनेवाले 178 लोगों पर जुर्माना लगाया गया. 9 दूकानदारों पर कार्रवाई की गई. भंडारा शहर में कोरोना वायरस दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है.

कोरोना का प्रसार रोकने शहर में 3 दिन का जनता कर्फ्यू आयोजित था. इसके लिए व्यावसायिकों ने सकारात्मक प्रतिसाद दिया. हालांकि, जनता कर्फ्यू के कार्यकाल में भी नागरिक नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए. बाइक, चौपहिया वाहनों से कई लोग घूम रहे थे. ऐसे नागरिकों पर कार्रवाई करने के लिए नप ने 9 टीमों का गठन किया है.

इस टीम ने बिना मास्क के घूमनेवाले 178 लोगों के खिलाफ 26 हजार 700 रुपये जुर्माना वसूल किया. आदेश का उल्लंघन करनेवाले 9 दूकानदारों पर कार्रवाई कर 11 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया. 25 अक्टूबर तक नप की ओर से मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी यह उपक्रम चलाया जाएगा. इसके लिए नागरिकों ने सहयोग करने का आह्वान मुख्याधिकारी विनोद जाधव ने किया.