Janata Curfew, Bhandara, Lakhandur

Loading

लाखांदूर. तहसील के बारव्हा, चिचाल, चिकना, जैतपुर व खोलमारा आदि गांवों में 25 से 30 सितंबर तक 6 दिनों का जनता कर्फ्यू लागू किया गया है. इस कर्फ्यू दौरान परिसर के नागरिकों की ओर से सरकारी नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जानकारी है कि यह कार्रवाई बारव्हा के ग्रापं प्रशासन व पुलिस विभाग के तहत की जाएगी. 25 सितंबर से बारव्हा परिसर के बारव्हा गांव के साथ अन्य 4 गांवों में जनता कर्फ्यू लागू किया गया है.

कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में दिन ब दिन होनेवाली वृद्धि को ध्यान में लेते हुए यह जनता कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू में किराने की दूकान, दवा, अस्पताल, दूध संकलन केंद्र आदि को छोड़कर अन्य दूकान व आस्थापना को बंद रखा गया है.

बारव्हा आसपास के गांवों का केंद्र रहने से इस गांव में आनेवाले नागरिकों ने मुंह पर मास्क लगाना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ अन्य नियमों का पालन करना बंधनकारक किया गया है. नियमों का किसी ने उल्लंघन करने पर सरकारी नियमानुसार उस व्यक्ति पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा.