जिले में 148 ग्रापं पर नियुक्त होंगे प्रशासक, इच्छुकों ने नाराजगी

Loading

लाखांदूर. भंडारा जिले के 148 ग्रापं का कार्यकाल जुलाई  से दिसंबर तक की समयावधि में समाप्त हो रहा है. ग्रापं चुनाव लेना संभव नहीं होने से संबंधित ग्रापं पर जिप सीईओ को प्रशासक नियुक्ति का आदेश प्राप्त हुआ है.   कार्यकाल पूरा करने वाले ग्रापं पर प्रशासकीय अधिकारी व कर्मचारियों की प्रशासक के तौर पर नियुक्ति होने से इस पद के लिए अनेक इच्छुकों में नाराजी दिखायी दे रही है.

प्राप्त आदेश अनुसार जुलाई  से दिसंबर 2020 तक की समयावधि में भंडारा जिले के 148 ग्रापं का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसमें भंडारा पंस अंतर्गत 35, मोहाडी 17, तुमसर 18, लाखनी 20, साकोली 20, लाखांदुर 11 व पवनी 27 ग्रापं का समावेश है.  लाखांदुर पंस अंतर्गत 11 ग्रापं का कार्यकाल  13 सितंबर को समाप्त हो रहा है. इनमें  कन्हालगांव, पुयार, सोनी, मांदेड, मुर्झा, पारडी, कोच्छी, दांडेगाव चिचोली, अंतरगांव, चिचाल, बेलोटी, गुंजेपार का समावेश है. ……आगामी दिनों से ग्रापं पर लाखांदुर पंस अंतर्गत 11 अधिकारी कर्मचारियों की प्रशासक के तौर पर नियुक्ति की जाएगी. उक्त प्रशासक अधिकारियों के नाम की लिस्ट यहां के पंस प्रशासन ने जारी की है.