wardha

Loading

भंडारा (का). मंगलवार को 1 कोविड-19 मरीज आइसोलेशन वॉर्ड से डिस्चार्ज किया गया है. अब तक 79 कोविड-19 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज दिया गया है. जिले में मुंबई से एक 22 वर्षीय युवक भंडारा में इन्स्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है. इस युवक के स्वैब नमूने की रिपोर्ट जांच के लिए नागपुर में भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 7 जुलाई को आइसोलेशन वार्ड में 25 व्यक्ति भर्ती हैं. अब तक 498 व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज किया गया है.

साकोली, तुमसर, लाखांदूर, पवनी, लाखनी, भंडारा तथा मोहाड़ी तहसील के कोविड केयर सेंटर में कुल 305 व्यक्ति इन्स्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में है. जबकि 3,812 व्यक्तियों को हॉस्पिटल क्वारंटाइन से डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक पुणे, मुंबई तथा अन्य राज्य से 44,633 व्यक्ति आए हैं. 41,424 व्यक्तियों ने 28 दिन की होम क्वारंटाइन अवधि पूरी की है. पुणे, मुंबई व राज्य से 3,209 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है.