आशा वर्करों का विभिन्न मांगों की पूर्ति के लिए ज्ञापन

Loading

लाखांदूर. आशा वर्कर तथा गट प्रवर्तक के नियमित मानधन में वृद्धि करके हर माह इन्हें 18तथा 21 हजार रुपए वेतन के रूप में दिए जाए, इस मुख्य मार्ग के अलावा 10 अन्य मांगों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. यह ज्ञापन 19 अक्टूबर  को लाखांदूर के तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, आशा वर्कर तथा गट प्रवर्तक संगठन ने राज्य के मुख्यमंत्री को भेजा गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी उपक्रम के लिए आशा तथा गट प्रवर्तक स्वयंसेविकाओं को प्रतिदिन 300 रुपये हप्ता देने, आशा वर्कर तथा गट प्रवर्तक स्वयंसेवकों को साइकिल देने, स्वयंसेविका तथा उनके परिवारों को बीमा कवच देने, भविष्य निर्वाह निधि कानून लागू करने के साथ-साथ अन्य मांगों का निवेदन यहां के तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नलिनीकांत मेश्राम के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री तो भेजा गया.

 निवेदन देते समय आशा तथा गट प्रवर्तक संगठन के जिलाध्यक्ष शिवकुमार गणवीर जिला संगठक राजू बडोले, उपाध्यक्ष लोभा सोनवाने तालुका सचिव वनश्री चव्हाण को साथ तहसील की अधिकांश आशा तथा गट प्रवर्तक स्वयंसेविका उपस्थित थी.