File Photo
File Photo

Loading

लाखांदूर (स). राज्य सरकार ने महात्मा फुले कर्जमुक्ति योजना के अंतर्गत अब तक लाखांदूर तहसील के साढ़े चार हजार किसानों को 21.5 करोड़ रुपए की कर्जमुक्ति का लाभ प्राप्त होने की जानकारी मिली है. 21.5 करोड़ रूपए की उक्त कर्जमुक्ति की जानकारी यहां के सहायक निबंधक कार्यालय के अंतर्गत दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार की महात्मा फुले कर्जमुक्ति योजना 2019 के अनुसार इस योजना के लिए तहसील के 5 से हजार 12 खातेदार किसान योग्य पाए गए, उनमें से अब तक लगभग 4809 खातेदार किसानों की सूची जारी की गई है.

203 सूची जारी होना अभी बाकी है। 4726किसानों को आधार प्रमाणीकरण हुआ है, जिनमें से 91 किसानों का आधार प्रमाणीकरण होना शेष है. तहसील में कुल 4572 किसानों को 21.57 करोड रुपए की कर्जमुक्ति दी गई है. इस कर्जमुक्ति के कारण तहसील के किसानों के चेहरे पर आनंद की लहर दौड़ पड़ी है. लेकिन नियमित कर्ज की वापसी करते समय किसानों को प्रोत्साहन निधि का लाभ कब मिलगा, ऐसा सवाल भी सर्वत्र उठाया जा रहा है. राज्य सरकार इस मामले में तक्काल ध्यान देकर नियमित कर्ज अदा करने वाले  किसानों को प्रोत्साहन निधि दिलाने के लिए आवश्यक उपाय योजना करें, ऐसी मांग तहसील के खातेदार किसानों ने की है.