Complaint against DFO at Ramnagar police station, farmers upset with behavior

  • किसानों पर एक बार संकट के बादल

Loading

अडयाल-चिचाल. प्राकृतिक आपदा से हमेशा संकट का हमेशा सामना करनेवाले किसानों को फिर से प्राकृतिक संकट का सामना करना पड़ेगा. अडयाल परिसर में बुआई के बाद धान नर्सरी पर करपा बीमारी का आक्रमण बढ़ा है. जिससे धान नर्सरी सूख गई है. पिछले महीने में किसानों को खेत परिसर के पेड़ों पर लस्करी इल्लियों का आक्रमण दिखाई दिया था.

उचित मार्गदर्शन की जरूरत
इस पर समय रहते उपाय किए गए. इल्ली अन्य जगह पर नहीं फैले इसका डर भी किसानों को सता रहा था. इस दौरान अड्याल व परिसर में कई किसानों के खेत की धान नर्सरी सूखने की बात सामने आई हैं. धान नर्सरी विशेषत: करपा बीमारी के आक्रमण से सूख गई है. इस कारण किसानों को योग्य मार्गदर्शन की आवश्यकता है. 

कोरोना के कारण पहले से ही किसानों के सामने कई सवाल नर्मिाण हुए है. ऐसे में करपा बिमारी पाए जाने से रोपाई कैसे करे ऐसा सवाल नर्मिाण हुआ है. जिससे अडयाल परिसर के किसानों पर फिर से एक बार आर्थिक संकट आया है.