90 Q. in the division Sowing settlement, Yavatmal topper, Akola lagging behind

Loading

तुमसर. तहसील के दावेझरी (आं) के किसानों को अब तक बावनथड़ी प्रकल्प के नहर में गई खेती का मुआवजा नहीं मिला हैं. जिससे उनमें रोष व्याप्त हो गया है. वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन के चलते सभी काम बंद होने से उन्हें आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं. दावेझरी के किसानों ने नगराध्यक्ष प्रदीप पडोले के नेतृत्व में उपविभागीय अधिकारी से भेंट कर तत्काल मुआवजा देने की मांग की है.

कार्यालय के लगा रहे चक्कर
उन्होंने बताया कि दावेझरी के किसानों की खेती से  बावनथड़ी प्रकल्प के छोटे कैनल का निर्माण कार्य पूर्ण हुए वर्षों बीत गए हैं, किंतु अब तक संबंधित किसानों को खेती का मुआवजा नहीं दिया गया हैं. इस बारे में किसानों द्वारा कई बार निवेदन देकर कार्यालय में जाकर पूछताछ की गई थी. किंतु उन्हें टालमटोल जवाब दिया जा रहा था.

वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन के कारण किसान, मजदूर व सर्वसामान्य लोगों का रोजगार चले गया. इससे उन पर भुखमरी की नौबत आन पड़ी है. साथ ही आर्थिक स्थिति गंभीर हुई है. इस कारण उन्हें तत्काल मुआवजा देकर राहत देने की मांग की गई हैं. निवेदन देते समय  नगराध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप पडोले, जिला महामंत्री मुन्ना पुंडे, जय मोरे, राजकुमार टेकाम व अन्य किसान उपस्थित थे.