corona

Loading

भंडारा. मंगलवार को जिले में 96 मरीज ठीक होकर घर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या 10334 हुई होकर मंगलवार को 80 नये कोरोनाबाधित मरीज मिले है. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 11247 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 91.88 प्रश. है.  

मंगलवार को जिले में कोरोना पाजिटिव आए में भंडारा तहसील 20, मोहाडी तहसील 05, तुमसर तहसील 19, पवनी तहसील 03, लाखनी तहसील 10, साकोली तहसील 21 व लाखांदुर तहसील 02 व्यक्तियों का समावेश है. अभीतक 10334 मरीज ठीक हुए है. जिले में अभी कोरोनाबाधितों की संख्या 11247 हुई होकर सक्रीय 648 मरीज है. मंगलवार को 1 कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु हुई होकर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 265 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 91.88 प्रश. है. तो जिले का मृत्युदर 02.36 प्रश. इतना है.  

सरकारी व निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आनेवाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राईब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए है. 

नागरिकों से आह्वान 

कोरोना से बचने के लिए मास्क यहीं मुख्य संरक्षक है, मास्क का हमेशा व सही उपयोग करें, साबुण व पानी से बार बार कम से कम 20 सेकंद हाथ धोने, साबुण व पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर अल्कोहोलयुक्त हैंड सैनिटायझर का वापर करे.